Friday, January 8, 2016

ठोकर मारो धार्मिक गुलामी को

ठोकर मारके तो देखो
--------------------------------
1 ठोकर मारो धार्मिक गुलामी को।
2 ठोकर मारो पूर्वजों के हत्यारों को जो देवता बने हुए हैं।
3 ठोकर मारो उन किस्से व कहानियों को जो हमें नीच व उन्हें उंच बताते हैं।
4 ठोकर मारो उन परम्पराओं को जो उंच नींच सिखलाती हैं।
5 ठोकर मारो उस( राम राम) को जिसे सुबह शाम आते जाते सोते बैठते किया करते हो।
6 ठोकर मारो व्रत , तीज व त्यौहारों को जिनके नाम पर हम लुटते हैं ।
7 ठोकर मारो पंडे और पुजारियों को।
8 ठोकर मारो तिलक, कलावा , लाल, काले धागे व ताबीजों को।
9 ठोकर मारो जी हजूरी व गांव की मजदूरी को।
10 ठोकर मारो गुरबत और गुलामी को।
11 ठोकर मारो ठोक ठोक कर मारो डटकर मारो किस्मत , भाग्य , नसीब व ऊपर वाले की कृपा को।
12 ठोकर मारो करवा चौथ, भय्या दूज , रक्षा बंधन, अचौटे , पचौते, जात लगाना, जागरण करना , बकरा काटना व होली और दिवाली को।
साथियो मेंने ने तो ठोकर मार दी आप ये पवित्र काम कब करने जा रहे हैं ?
- आप भी ठोकर मारना सीख सकते हैं यह बिल्कुल मुफ्त सिखाई जाती है।
-हिम्मत जुटाइए, अगर एक ठोकर सदियों की गुलामी से मुक्ति दिलाने में मदद करती हो तो !कैसा सोचना
मारो ठोकर

1 comment: