Monday, January 11, 2016

आज हम सरकारी नौकरियों में हैं लेकिन भविष्य मे शायद ना हो

[16/09 8:35 AM] डाॅ संदीप भारती: सरकारी निजी और contract वाली नौकरिया मिलाकर भारत में कुल 3 करोड़ से ज्यादा नौकरिया नहीं है । जबकि हर साल लगभग 1 करोड़ युवाओं को काम चाहिए । क्या ये संभव है कि नौकरिया सबको मिलेगी
[16/09 8:36 AM] डाॅ संदीप भारती: [23/08 5:35 PM] डाॅ संदीप भारतीय: चीन की आबादी 1.45 अरब है और वहाँ का करीब 46% MANPOWER पूरी तरह TRAINED है ।इसी तरह आस्ट्रेलिया का 65%, ब्रिटेन का 68%, जापान का 80% तथा SOUTH KOREA का 96% MANPOWER TRAINED है । दूसरी तरफ भारत का सिर्फ 2% MANPOWER TRAINED है ।हमारे युवाओं को व्यवसायिक ज्ञान नहीं दिया गया है वो नौकरियों की तलाश में मारे मारे घूमते रहते हैं 1 नौकरी के लिए 1000 आवेदन आ जाते हैं ।मतलब नौकरिया समस्या का समाधान नहीं है।
[23/08 5:51 PM] डाॅ संदीप भारतीय: इस चुनौती से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने DIRECTORATE GENERAL OF EMPLOYMENT TRAINING, I. T. I. और APPRENTICESHIP TRAINING को MINISTERY OF SKILL DEVELOPMENT के अंतरगत समाहित किया है ।इस तरह देश के लगभग 12000 ITI अब सीधे तौर पर SKILL DEVELOPMENT MINISTERY के अधीन आ गए हैं ।मंत्रालय ने NATIONAL SKILLS QUALIFICATION FRAMEWORK भी बनाया है, जिसके तहत ही सारी TRAINING दी जाएगी ।इसी प्रक्रिया के तहत कौशल विकास केंद्र के रुप में UGC ने देश के कई संस्थानो को वित्तीय मदद मुहैया कराने पर सहमति जताई है ।इनमें वाराणसी का BHU और संपूरणानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, आगरा का दयालबाग EDUCATIONAL INSTITUTE, लखनऊ का NATIONAL PG COLLEGES, मेरठ का रघुनाथ GIRLS PG COLLEGE आदि शामिल हैं ।PRIVATE संस्थानो में बुलंदशहर का श्यामलाल सरस्वती डिग्री कालेज और मथुरा का श्री जी बाबा INSTITUTE है ।इसके अलावा, देश के कई और सरकारी-निजी संस्थान भी हैं जो अपनी पहल पर ऐसे COURSE संचालित कर रहे हैं, जिसके तहत युवाओं को SKILLED बनाया जा सके ।
[23/08 5:52 PM] डाॅ संदीप भारतीय: पर समस्या ये है बहुजन समाज के 90% युवा 12वीं मे ही अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं
[16/09 8:37 AM] डाॅ संदीप भारती: [05/07 4:05 PM] डाॅ संदीप भारती: भारत में सरकारी नौकरिया 1करोड़ 94 लाख                                      संगठित निजी क्षेत्र में 87 लाख         कुल = 2 करोड़ 81 लाख
[05/07 4:06 PM] डाॅ संदीप भारती: SC/ST के लिए 63 लाख
[05/07 4:08 PM] डाॅ संदीप भारती: सरकारी और निजी क्षेत्रो में आरक्षण को पूरा कर दिया जाए तो भी मात्र 63 लाख SC/ST को ही लाभ मिलेगा ।
[05/07 4:10 PM] डाॅ संदीप भारती: NATIONAL SAMPLE SURVEY के अनुसार कुल रोजगार का मात्र 8% भाग संगठित क्षेत्र (GOVT+PRIVATE ) शेष 92% असंगठित क्षेत्र में है
[05/07 4:11 PM] डाॅ संदीप भारती: सुखमय भविष्य की कल्पना असंगठित क्षेत्र में अधिक है
[05/07 4:14 PM] डाॅ संदीप भारती: HINDUSTAN LEVER LIMITED में 30000 निचले कुशल, अरधकुशल तथा अकुशल स्तर के अनुसूचित जातियों के करमचारी हैं
[05/07 4:15 PM] डाॅ संदीप भारती: कंपनी के PRODUCT बेचने के लिए देशभर में 2 लाख DISTRIBUTORS हैं
[05/07 4:15 PM] डाॅ संदीप भारती: हर DISTRIBUTOR एक महीने में लाखो रुपए कमाता होगा
[05/07 4:16 PM] डाॅ संदीप भारती: DISTRIBUTORS में अनुसूचित जातियों के लोग नहीं है
[05/07 4:17 PM] डाॅ संदीप भारती: द्विज वर्ग जानता है कि निजी क्षेत्र में SUPPLIER, DEALERS, तथा DISTRIBUTORS के रुप में अनुसूचित जातियों का सुनहरा भविष्य है
[16/09 8:41 AM] डाॅ संदीप भारती: 92% JOBS उद्योग व्यापार में हैं लेकिन इन क्षेत्रो में अनुसूचित जातियों को सिर्फ मजदूरी ही मिलती है । हम ते जानते हैं । SC/ST/OBC/MINORITY के लोग ROOT LEVEL पर काम करके चीजो को बनाते हैं लेकिन उन्हें रुपया ज्यादा नहीं मिलता वो उस रुपए में सिर्फ दो वक्त का खाना ही नसीब होता है
[16/09 8:42 AM] डाॅ संदीप भारती: उसी माल से SUPPLIER DEALERS DISTRIBUTORS लाखो करोड़ों बनाते हैं ।यहाँ सिर्फ द्विज वर्ग का कब्जा है
[16/09 8:54 AM] डाॅ संदीप भारती: PRODUCER SUPPLIER DEALERS और DISTRIBUTORS में PRODUCTION हम ही करते हैं । SUPPLIER DEALERS DISTRIBUTORS में हमारा प्रतिनिधित्व नहीं है ।
[16/09 8:59 AM] डाॅ संदीप भारती: समस्या का समाधान एक ही बसपा देश का कारोबार अपने हाथ में लिया जाए
[16/09 9:07 AM] डाॅ संदीप भारती: अनुसूचित जातियों के 90% युवा 10वी से पहले गरीबी की वजह से पढाई छोड़ने को मजबूर हैं
[16/09 9:13 AM] डाॅ संदीप भारती: सामाजिक और आर्थिक असमानता बहुत ज्यादा है । आज हम सरकारी नौकरियों में हैं लेकिन भविष्य मे शायद ना हो हमारे पास आय का दूसरा स्रोत भी नहीं है निकट भविष्य मे हमारा आर्थिक पतन निश्चित रुप से होगा अगर अभी ध्यान नहीं दिया ।
[16/09 9:16 AM] डाॅ संदीप भारती: सामाजिक और राजनीतिक शक्ति  ही समस्या का समाधान है
[16/09 9:16 AM] डाॅ संदीप भारती: सामाजिक शक्ति से आर्थिक शक्ति और राजनीतिक शक्ति प्राप्त की जा सकती है
[16/09 9:54 AM] डाॅ संदीप भारती: भारत में 10-24 साल की उम्र के करीब 35.6 करोड़ युवा हैं ।इसका मतलब है कि इनके लिए रोजगार के अनेक विकल्प होने चाहिए। लेबर ब्यूरो 2014 की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल करीब 1.2 करोड़ लोग WORKFORCE से जुड़ते हैं, जबकि सिर्फ 55 लाख नये जोब हर साल CREATE होते हैं ।इसी तरह ITI या दूसरे SKILL DEVELOPMENT CENTRES से TRAINED लोगों की बेरोजगारी दर करीब 14.5% है ।ऐसे में अगर युवाओं को रोजगार मिलता है, तो वह राष्ट्र निर्माण में अहम् भूमिका निभा सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment